event details

About The Event

वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ अनिल सिंह चौधरी को आज भावभीनी विदाई दी गई।इस अवसर पर उन्हें विभिन्न विभागों के शिक्षकों एवं कर्मियों ने पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र आदि भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डा अनुज कुमार ने कहा कि विदाई के पल में सुख और दुख दोनों की अनुभूति होती है। जहाँ सुख सेवानिवृत्ति होने वाले कर्मी के सुखद जीवन की कामना को लेकर होता है तो दुख अपनों से बिछुड़ने का होता है। प्रो बालेन्दु शेखर त्रिपाठी ने कहा कि आगमन और प्रस्थान चिरंतन सत्य है। जो योगदान किया, वह सब वह
सेवानिवृत्त होगा। परन्तु उनकी खट्टी- मीठी यादें मन को आह्लादित करती हैं। प्रो इन चार्ज डा ओंकार चौधरी ने साथ बिताए अनुभव को साझा किया। इस प्रकार अनेक शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रो चौधरी के साथ बिताए दिनों को याद किया। मंच संचालन डा बलभद्र सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो धर्मेन्द्र वर्मा ने किया।

Event Venue & Date
Venue:
Giridih College, Giridih
Date:
30/11/2024
Related Event