आज गिरिडीह कालेज गिरिडीह में एनसीसी हजारीबाग के कमांडेंट आफीसर के निर्देश पर प्रो विनीता के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स द्वारा भारत माता को समर्पित अमर राष्ट्रगान वंदना “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम् गीत का गान एवं वंदे मातरम् पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान पुनम कुमारी, द्वितीय नेहा परवीन एवं तृतीय स्थान पर रुबी कुमारी रही।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कालेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार की गरिमामय उपस्थिति रही। डॉ अनुज ने वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि कहा कि यह गीत आज भी हमें राष्ट्रीय गौरव का अनुभव कराती है। प्रो विनीता ने कहा कि
महान कवि बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय जी द्वारा रचित यह अमर गीत केवल शब्द नहीं, बल्कि भारत की आत्मा, मातृभूमि के प्रति समर्पण, त्याग और गौरव की भावना का प्रतीक है। मौके पर प्रो धर्मेंद्र कुमार,प्रो आशा रजवार, एनसीसी कैडेट्स की सिनियर सोनाली जयसवाल, बबीता मरांडी,उमेश के साथ इस कार्यक्रम में बी एड के सभी छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए ।
आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर, हम ‘वंदे मातरम’ की कालजयी गरिमा को याद करें और देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लें।
#VandeMatram150