event details

About The Event

गिरिडीह कॉलेज में हुआ मेडिकल हेल्थ स्पेशल कैंप का आयोजन ।

द हंस फाउंडेशन गिरिडीह द्वारा आज गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह के आर्यभट्ट हॉल में एक दिवसीय स्पेशल मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो श्वेता कुमारी तथा हंस फाउंडेशन के प्रोग्राम हेड अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से संस्कृत मंत्रोच्चारण के साथ किया।

इस मेडिकल हेल्थ कैंप में कुल 47 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से शुगर टेस्ट, बीपी जांच, ब्लड टेस्ट, ईसीजी सहित कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शामिल रहे। कैंप में एमबीबीएस डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन की पूर्ण टीम मौजूद रही, जिन्होंने लोगों के स्वास्थ्य की जांच एवं आवश्यक परामर्श दिया।

कार्यक्रम का सफल नेतृत्व प्रो. श्वेता कुमारी और प्रो. गुलाम समदानी ने किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रो. ओमकार चौधरी, म जयप्रकाश नारायण, श्री पंकज प्रियदर्शी, श्री शैलेश प्रसाद, श्री प्रदीप कुमार, श्री विनोद सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवकों — साजन, सुशांत, लक्ष्मी कुमारी, सोनू, अंकित, छाया आदि ने कैंप में सक्रिय भूमिका निभाई और पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि—
“द हंस फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य जांच शिविर छात्रों व स्थानीय समुदाय दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी है। ऐसे कार्यक्रम समाज को स्वस्थ, जागरूक और सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गिरिडीह कॉलेज भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रमों को आगे बढ़ाता रहेगा।”
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Event Venue & Date
Venue:
Giridih College Giridih
Date:
17/01/2026
Related Event