एनसीसी कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
एनसीसी बटालियन झारखंड 22 हजारीबाग के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल कालेजों में एनसीसी कैडेट्स द्वारा अलग अलग दिनों में स्वच्छता ही सेवा है अभियान चलाया जा रहा है।आज इसी क्रम में गिरिडीह कालेज गिरिडीह के सीटीओ प्रो विनीता कुमारी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स के द्वारा गिरिडीह कालेज कैम्पस ,फ्लैग एरिया, झाड़ियों की सफाई आदि किया गया ।साथ ही स्वच्छता अभियान के तहत पेंटिंग प्रतियोगिता, स्वच्छता शपथ आदि भी कराया गया जिसमें सभी कैडेट्स ने शपथ लिया और कहा कि वे अपने गांव, समाज और देश को स्वच्छ रखेंगे।
प्रो विनीता ने कहा कि हजारीबाग बटालियन 22 के कमांडेंट आफीसर के नेतृत्व में लगातार 15 दिनों का स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। एक संकल्प के साथ कि अपने आसपास अपने घर ,गांव ,देश सभी को स्वच्छ रखेंगे और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देंगे।कालेज के एनसीसी कैडेट्स सिर्फ देश सेवा ही नहीं बल्कि स्वच्छता, अनुशासन सभी में आगे आते रहे हैं। मौके पर एनसीसी कैडेट्स सीनियर अंडर आफीसर सागेन सोरेन,अंडर उमेश सोरेन,अंडर आफीसर सलोनी जयसवाल, सविता मरांडी ,रमेश सोरेन,शुभम ,सपना कुमारी,मीना हेम्ब्रम ,संध।या कुमारीआदि उपस्थित रहे।