Date: September 15, 2025
सभी संकाय सदस्यों से अनुरोध है कि कालेज ड्रेस कोड लागू करने में सहयोग करें।
मैंने सूचना निकाली थी कि जो परीक्षार्थी बिना ड्रेस के परीक्षा देने आए उससे या उन लोगों से सामूहिक आवेदन, अनुमति हेतु लेकर परीक्षा में बैठने दें। लेकिन
जंतु विज्ञान विभाग छोड़ कर किन्हीं ने अनुपालन नहीं किया।
सबसे प्रशंसनीय और ड्रेस कोड का पालन संथाली विभाग में देखा गया, जिसकी परीक्षा हाल 3 में आज हुई है।
कृपया कल इसका पालन करें।
विश्वविद्यालय के सभी कालेजों में यह आरंभ हो गया है। एक- आध छोड़कर।