Date: September 15, 2025
सूचना
बी.एड. समसत्र ।। (2024-26) के परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि आपने नामांकन के समय औपबंधिक शर्तों पर हस्ताक्षर किया था कि कम से कम 75 प्रतिशत कक्षा करेंगे। अतः जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है,वे इसकी क्षतिपूर्ति के लिए अपने – अपने Method paper के पांच प्रश्नों को लिखकर प्राचार्य के पास जमा करें। अन्यथा परीक्षा प्रपत्र अनुमोदित नहीं किया जाएगा। प्रश्न पत्र संबंधित संकाय सदस्य से प्राप्त करें
समन्वयक। प्राचार्य
बी.एड संभाग