Date: July 12, 2025
*झारखंड के प्रत्येक जिले में CSC का आधार केंद्र: पत्ता*
झारखंड के प्रत्येक जिले में CSC के आधार केंद्र का पता साझा किया जा रहा है, जहां छात्र-छात्राएं अपने आधार से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान जाकर लें सकते हैं।
*आधार केंद्र पर उपलब्ध सेवाएं:*
1. आधार कार्ड बनवाना
2. आधार कार्ड में सुधार
3. आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और Email ID जोड़ना इत्यादि।
इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए अपने जिले के निकटतम CSC आधार केंद्र से संपर्क कर सकते हैं ।
*धन्यवाद*
विक्रम वर्मा
DHTE CSC SPV (PMU)